कोरोना के मामले देशभर में लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले पंद्रह घंटे में कोरोना के मामलों में 547 का इजाफा हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के मामले बढ़कर 6412 तक पहुंच गए हैं. मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़कर 199 पहुंच गया है. जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 504 हो गई है. कोरोना के मामलों को रोकने के लिए लिए ही दिल्ली यूपी में कई इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित कर सील किया गया है. लॉकडाउन की निगरानी के लिए पुलिसवाले ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे है. ड्रोन निगरानी के मारक हथियार के रूप में सामने आया है. ड्रोन कैमरे से शहर-शहर पुलिस निगरानी कर रही है. ये देखने की कोशिश कर रही है कि कहीं लोग लॉकडाउन की धज्जियां तो नहीं उड़ा रहे.