प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने का सिलसिला जारी है. गुजरात और महाराष्ट्र के स्पेशल ट्रेनें यूपी के लिए रवाना हुई हैं. हालांकि, मजदूरों से रेल किराए का पैसा वसूलने को लेकर विवाद शुरू हो गया है.जिन मजदूरों को ट्रेन मिल गई वो तो खुश हैं लेकिन जिन्हें कोई साधन नहीं मिल रहा उनके लिए परेशानी बनी हुई है. मुंबई में एक मजदूर का फॉर्म खारिज हो गया तो वो साइकिल से ही यूपी के लिए निकल पड़ा.उधर, दिल्ली में प्रवासी मजदूरों के लिए बनाए गए ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन काउंटर पर हंगामे जैसी स्थिति रही. इस बीच मजदूरों से ट्रेन किराया वसूली को लेकर राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है. महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार से प्रवासी मजदूरों से टिकट का पैसा ना लेने की अपील की है. उधर, महाराष्ट्र के मंत्री नितिन राउत ने उद्धव ठाकरे को चिट्ठी भेजकर अपील की है कि राज्यों से जा रहे मजदूरों का खर्च सरकार वहन करे. देखें ये रिपोर्ट.