देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. कोरोना का रफ्तार और डरवाना होते जा रहा है. बीते 24 में रिकॉर्ड 4 लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं. कोरोना के रोकथाम के लिए टीकाकरण का तीसरा चरण आज से शुरू हो चुका है. उत्तर प्रदेश के नोएडा में कई लोगों को आरोग्य ऐप सेतु एप और कोविन पोर्टल में रजिस्टर करने में समस्याएं आ रही हैं. तो कई लोगों को अपॉइंटमेंट नहीं मिल रहा है. देकएं वीडियो.
India's nationwide vaccination drive for people above 18 kicks off today. There is a cloud of uncertainty over the availability of jabs at much COVID-19 vaccination centres. Several states have expressed unavailability to start the vaccination drive. In Noida, people are facing problems in getting appointments for jabs. Watch the video to know more.