एक तरफ इंदौर में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं तो दूसरी तरफ प्रशासन के लिए लोगों की जांच का काम मुश्किल हो रहा है. इंदौर के एक इलाके में जब स्वास्थ्यकर्मियों की टीम स्क्रीनिंग करने गई तो लोगों ने इन पर हमला कर दिया. बुधवार को इंदौर की टाटपट्टी बाखल और सिलावट पूरा में डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम क्वारंटीन किए हुए कुछ लोगों का सैंपल लेने आई थी. टीम यहां से एक बुजुर्ग महिला को ले जाने की भी तैयारी में थी. लेकिन इस दौरान गली से शोर-शराबा शुरु हुआ तो हालात बिगड़ते देर नहीं लगी. लोग बुजुर्ग महिला को वापस ले आए और स्वास्थ्यकर्मियों को माेहल्ले के बाहर तक खदेड़ दिया.
A group of health officials involving the doctors was attacked in an Indore neighbourhood on Wednesday after an elderly woman, suspected to have come in contact with a coronavirus disease patient, was asked to accompany the team to a hospital for diagnostic tests. Watch the video.