देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़े हैं. भारत अब दुनिया के पांचवें नंबर पर आ गया है. खतरा आगे और ज्यादा है. आजतक से बातचीत में एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कोरोना विस्फोट अभी आना बाकी है. उन्होंने कहा, रोज केसिस बढ़ रहे हैं लेकिन हम यह नहीं कह सकते की अभी पीक आ गया है. जब हमारे केसिस कम होना शुरू हो जाएंगे तब हम कह सकेंगे कि कोरोना विस्फोट आकर चला गया. देखें वीडियो.
In an exclusive conversation with Aaj Tak, Director of the All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Dr Randeep Guleria has said that the novel coronavirus peak of the country is yet to come. Watch this video for more details.