कोरोना वायरस के कारण राजधानी दिल्ली लॉकडाउन हो चुकी है. 31 मार्च तक यह लॉकडाउन रहेगा. इस सबके बीच लोग जरूरत की चीजों को इकट्ठा करने में जुट गए हैं. लॉकडाउन में जरूर सामान जैसे खाना, दवाइंया, दूध आदि की दुकानें खुली रहेंगी. लोग सुबह-सुबह सब्जी खरीदने पहुंच गए. सब्जी मंडी में भारी भीड़ देखने को मिली. देखें वीडियो.
The spread of coronavirus in India is rapidly increasing with each passing day. Delhi, the national capital has been put under lockdown till March 31 to contain the viral infection. Meanwhile, people in Daryaganj have started collecting essential goods and food products. Watch this ground report from the vegetable market.