जब जब ऐसा लगने लगता है कि सब ठीक हो गया तब-तब कोरोना दस्तक देकर बता देता है की खतरा अभी टला है पर खत्म नहीं हुआ. पिछले कुछ दिनों में संक्रमण के आंकड़ों में बढ़त दर्ज की गयी है. दिल्ली में मास्क को एक बार फिर अनिवार्य कर दिया गया है और पालन न करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा. माना जा रहा है कि कोरोना के ज़्यादातर मामले XE वैरिएंट के हैं. WHO के मुताबिक XE वैरिएंट कोरोना के सब वैरिएंट्स से ज़्यादा संक्रमक है. स्कूलों में भी कोरोना प्रोटोकॉल्स एक बार फिर सख्त कर दिए गए हैं. चौथी लहर आने के पूरे आसार जताए जा रहे हैं. देखें ये वीडियो.
Whenever the world starts to believe that our lives are heading towards normalcy post-covid pandemic, the hike in coronavirus cases proves it wrong. In recent days, an increase in covid positive cases has been reported. Masks are mandatory once again in Delhi. Is fourth wave of covid on the line? Watch this video.