aराष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह होती जा रही है. लगातार बढ़ रहे मौत के आंकड़ों ने राज्य और केंद्र सरकार की चिंता बढ़ा दी है. वहीं, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि उत्तर भारत में एकाएक कोरोना मरीज बढ़े हैं. पराली इसकी बड़ी वजह रही है. लॉकडाउन कोरोना का समाधान नहीं है. दिल्ली में बेहतर काम किया जा रहा है. सीएम, अधिकारी सभी लगे हुए हैं. धीरे-धीरे केस कम हो रहे हैं. देखिए मनीष सिसोदिया की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट.