देश में कोरोना के मामले अब तेजी से बढ़ने लगे हैं. कोरोना की दूसरी लहर बहुत ही खतरनाक है. 24 घंटे के अंदर 3 लाख से अधिक लोग देश में संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में कोरोना के रोकथाम के लिए कोरोना जांच में तेजी लाया गया है. और अब ज्यादा से ज्यादा लोग कोरोना की जांच करवा रहे हैं. लेकिन दूसरी लहर में लोगों के सामने परेशानी आ रही है कि कोरोना के लक्षणों के बाद भी उनका RT-PCR टेस्ट निगेटिव आ रहा है. ऐसे क्यों हो रहा है, जानिए डॉक्टर से.
Aaj Tak speaks to top doctors to understand what is the reason behind the RT-PCR test doesn’t confirm Covid-19, but a person is showing symptoms. According to the doctor, RT-PCR is able to catch all mutant strains. RT-PCR tests will pick up any strain. Some people are getting their test very early. Watch the video to know more.