कोरोना महामारी का संकट बढ़ता ही जा रहा है. ऐसा लग रहा है कि देश ही नहीं, पूरी दुनिया इन दिनों कोरोना की तीसरी लहर का सामना कर रही है. कोरोना के बढ़ते मामलों से तकरीबन हर मुल्क डरा हुआ है. संक्रमण के बढ़ते मामलों ने कोरोना के महाकहर की झलक दिखानी शुरू भी कर दी है. भारत में भी हालात गंभीर होते जा रहे हैं. पिछले चार दिन से दिल्ली में कोरोना के रोज नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. शुक्रवार को तो कोरोना ने सारे रिकॉर्ड ब्रेक करते हुए, दिल्ली में कोरोना संक्रमण का एक नया रिकॉर्ड बना दिया. साफ है कोरोना की तीसरी लहर ने असर दिखाना शुरू कर दिया है. देखिए बेहद खास कार्यक्रम, तेज पर.