देशभर के Hospitals में Oxygen Shortage है. हाई कोर्ट, केंद्र सरकार को फटकार रहा है. ज़िम्मेदारी तय कर रहा है. किसी Hospital के Doctor का रोते हुए Video सामने आ रहा है. लेकिन क्या कोई तरीका है, जिससे Oxygen को कुछ बचाया जा सके? तरीका है. ख़ासकर अगर कोई व्यक्ति होम Home Quarantine में है और Oxygen ले रहा है तो कुछ तरीके इस्तेमाल करके वो इस Oxygen Cylinder को Smartly Use कर सकता है.