देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 17 हजार को पार कर गया है. स्वास्थ्य विभाग ने रोज की तरह आज भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम बातें बताई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस की अभी कोई वैक्सीन नहीं बनी है. सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना वायरस की वैक्सीन है. स्वास्थ्य विभाग के अलावा गृह और कृषि विभाग ने भी साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम जानकारी दी. गृह मंत्रालय ने कहा कि जहां लॉकडाउन का उल्लंघन हो रहा है वहां उचित कार्रवाई की जा रही है. यहां देखें तीनों विभागों की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस.