कोरोना वायरस को सेकर नई-नई बातें सामने आती रहती हैं. अब जो नई जानकारी है उसके मुताबिक ये वायरस ज्यादा तापमान पर भी लंबे समय तक सक्रीय रह सकता है. दरअसल फ्रांस में वैज्ञानिकों की एक टीम ने रीसर्च की है, जिसमें इस बात का खुलासा किया गया है. पहले ऐसे दावे किए जा रहे थे कि कोरोना वायरस ज्यादा तापमान में सक्रीय नहीं रहता है. देखें फ्रांस में की गई रिसर्च से क्या सामने आया.
A university in South France has found that the coronavirus remain active for long time, even in high temperature. A professor of the university, along with his colleagues, did a research on this. Watch the video to know the result of the research.