कोवैक्सीन या बेहतर है या कोविशील्ड? इसका जवाब अब गया है. डॉ एके सिंह और उनके सहयोगी ने स्टडी कर पाया कि दोनों वैक्सीन हीं अच्छी है. लेकिन, स्टडी के नतीजे के अनुसार, सीरो पॉजिटिविटी रेट और एंटी स्पाइक एंटीबॉडी कोवैक्सीन लेने वालों की तुलना में कोविशील्ड लगाने वालों में ज़्यादा है. वैक्सीन की दोनों डोज़ के बाद बनने वाली एंटीबॉडी के स्तर के आधार पर इस स्टडी में कोविशील्ड को-वैक्सीन के मुकाबले आगे निकल गईं. देखें वीडियो.
Covaxin or Covishield? That is the question on everyone’s mind planning to take a shot against COVID-19. The govt says both offer protection against COVID-19 but the first Indian study among doctors and nurses says that those who are getting Covishield generate a higher proportion of antibodies. Watch the video to know more.