राजस्थान का सबसे बड़ा कंटेनमेंट जोन बना रामगंज इलाका एक बार फिर सिरदर्द साबित हो रहा है. जयपुर के इस इलाके में 24 घंटे में 75 नए मरीज सामने आए हैं. उधर, इंदौर में हालात पर काबू पाने के लिए केंद्र से टीम भेजी गई है. जयपुर में जहां कोरोना पीड़ितों की संख्या 570 है वहीं अकेले इस रामगंज इलाके के 300 से ज्यादा मरीज हैं. देखें वीडियो.
The containment of covid-19 in Ramganj area of Jaipur has become a big challenge for authorities. 75 new cases of novel coronavirus have been reported in the area in the last 24 hours. In Jaipur, more than 300 of over 570 positive coronavirus patients are from Ramganj and nearby areas.