दुर्गा पूजा के बाद पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस महामारी के मामले बढ़ गए हैं. 13 से 26 अक्टूबर तक 10,355 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के देखते हुए कोलकाता समेत अन्य शहरों में पुलिस सड़कों पर उतरकर कोविड-19 जागरूकता अभियान चला रही है. कोलकाता में सड़कों पर पुलिस मास्क बांटते दिखी. बता दें कि- अब तक कोरोना से बंगाल में 19 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. देखें आज तक संवाददाता अनुपम मिश्रा की ये रिपोर्ट.