कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जब लगता है कि कोरोना संक्रमण के मामले खत्म हो रहे हैं, तब अचानक से कोरोना फिर नए रूप में आ रहा है. ब्रिटेन में वायरस के नए रूप में हाहाकार मचा दिया है. लंदन में लॉकडाउन की स्थिति दोबारा लौट आई है. कोरोना ने ऐसा रूप बदला है कि ब्रिटेन में हाहाकार मचा हुआ है. उम्मीद थी कि कोरोना काबू में आ जाएगा लेकिन ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन ने कहर बरपा दिया है. कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन बहुत तेजी से फैलता है और विशेषज्ञों का तो यह भी कहना है कि वायरस का यह नया रूप आउट ऑफ कंट्रोल है. दरअसल नया वायरस पुराने वाले से 70 फीसदी ज्यादा रफ्तार से फैलता है. देखें वीडियो.