महाराष्ट्र समेत 5 राज्यों में कोरोना के मामले रोजाना बढ़ते जा रहे हैं. महाराष्ट्र में कोरोना संकट पर सीएम उद्धव आज बीएमसी अफसरों संग बैठक करेंगे और हालात का जायजा लेंगे. इस बीच बीएमसी कोरोना नियमों के उल्लंघन को लेकर सख्त हो गई है, लगातार फाइन कर रही है. उद्धव ठाकरे पहले ही कह चुके हैं कि एक हफ्ते में अगर कोरोना के मामले कम नहीं हुए, लोग अगर कोरोना के नियमों का उल्लंघन करते रहे तो फिर राज्य में लॉकडाउऩ लगाया जाएगा. कोरोना की आहट से सहमे महाराष्ट्र में पूर्व सांसद के बेटे की शाही शादी में दिग्गज सियासी नेताओं ने कोरोना के नियमों की धज्जियां उडा दी. ठीक उसी दिन जब सीएम जनता पर नियम तोडने की तोहमत लगा रहे थे. अब इस शादी को लेकर केस दर्ज हुआ है. देखें तेज का खास कार्यक्रम, इस वीडियो में.