कोरोना के मामले तेजी से अपने पांव पसार रहे हैं. वहीं, एक्टिव केस की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. देश में 13 राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना के सक्रिय मामले 1 लाख के पार जा चुके हैं. वहीं, पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो ये करीब 21 फीसदी है. अप्रैल के पहले हफ्ते से दुनियाभर के मुकाबले भारत में सबसे अधिक कोरोना के नए मामले दर्ज हुए. अगर विश्व की बात की जाए तो भारत नए कोरोना मामलों में शीर्ष स्थान पर है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.