देशभर में लॉकडाउन की वजह से जो लोग फंसे हुए हैं उन्हें अब घर भेजा जा रहा है. स्पेशल ट्रेन दिल्ली, यूपी, कर्नाटक, मुंबई और मध्य प्रदेश समेत देश के विभिन्न हिस्सों में लोगों के लिए चलाया गया है. लेकिन इन सब के बीच कई बेबस मजदूर हैं जो अब टूट से गए हैं. मजदूरों का दुख-दर्द कम नहीं पड़ रहा. इस वीडियो में देखें दिल्ली से घर को निकले कुछ मजदूरों की दशा. इन मजदूरों ने दिल्ली सरकार से गुहार लगाई कि उन्हें जल्द से जल्द घर पहुंचाया जाए. बाकि राज्यों की तरह ट्रेनों की व्यवस्था की जाए.
Since the Central government had given some relaxations in the lockdown and some relief for the stranded migrant workers. Thousands of workers left for their home States in UP, Bihar, West Bengal, Rajasthan, and Orissa. But many are still stuck and eagerly waiting to reach their native places. In this video watch, a worker demands to get evacuated from the capital Delhi.