दुनिया में एक बार कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा दिया है. अमेरिका से यूरोप तक कांप रहे हैं. हर रोज लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं. हजारों की जान जा रही है. वायरस पर ब्रेक लगाने का कोई उपाय कारगर साबित नहीं हो रहा है. अमेरिका के बाद कोरोना ने सबसे ज्यादा कहर यूरोप में मचाया है. फ्रांस समेत कई देश एक बार फिर लॉकडाउन के लिए मजबूर हो गए हैं. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन एक बार फिर आइसोलेशन में चले गए हैं. स्थिति काफी गंभीर है. कोरोना के इस हमले से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, अमेरिका और यूरोप. अमेरिका तो प्रभावित देशों की सूची में अभी भी पहले नंबर पर है, जबकि दूसरे नंबर पर भारत है. भारत में भी कोरोना का हमला फिर से तेज हुई है. दिल्ली में तीसरी लहर शुरू हो चुकी है. देखिए, तेज का बेहद खास कार्यक्रम.