मुंबई की फार्मा कंपनी ग्लेनमार्क ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए नेजल स्प्रे लॉन्च कर दिया है. इसे कनाडा की दवा कंपनी SaNOtize के साथ मिलकर बनाया है. कंपनी का दावा है कि FabiSpray को नाक के म्यूकस पर छिड़का जाता है तो ये वायरस के खिलाफ फिजिकली और कैमिकली बैरियर बना देता है, जिससे संक्रमण फेफड़ों तक नहीं पहुंच पाता. कंपनी का दावा है कि ये स्प्रे पूरी तरह से सुरक्षित और कोरोना के खिलाफ असरदार है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.