देश में 14 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू हो सकता है. आप सभी ये सोच रहे होंगे कि वैक्सिनेशन में आपका नंबर कब आएगा. लेकिन जहां इतने महीने सब्र रखा है, वहां कुछ समय और सही. क्योंकि वैक्सीन प्राथमिकता और जरूरत की हिसाब से डिस्ट्रिब्यूट होगी. आप अगर प्राथमिकता के आधार पर तय की गई कैटगरी में आते हैं तो आपका नंबर जरूर आएगा लेकिन आपने जल्दबाजी दिखाई, टीके के चक्कर में चूना लग सकता है. देखें बेहद खास कार्यक्रम, हम भारत के लोग, तेज के खास वीडियो में.