केंद्र सरकार ने Supreme Court में बता दिया है कि Covid Death कब माना जाएगा? सरकार ने जानकारी दी है कि Ministry of Health और ICMR ने Covid Death Certificate को लेकर Guidelines जारी कर दीं हैं. इसके तहत अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आने के 30 दिन के भीतर अगर मौत हो जाती है तो उसे Covid Death माना जाएगा. Guidelines के मुताबिक, RT-PCR, Molecular, Rapid Antigen या किसी दूसरे Test से Infection की पुष्टि होती है तो उसे Covid Case माना जाएगा. सरकार ने बताया है कि ICMR Study में सामने आया है कि 95% मौतें रिपोर्ट पॉजिटिव आने के 25 दिन के भीतर हो जाती हैं. देखिए ये रिपोर्ट.