देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की चौथी लहर की आहट सुनाई देने लगी है. दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में बड़ी उछाल दर्ज की गई है, जिससे एक बार फिर से दिल्लीवासियों में चिंता बढ़ गई है, देश के इन शहरों में कोरोना नए मामले में बढ़ोतरी देखी गई है और 05 राज्यों ने इस पर चेतावनी भी जारी की है. वहीं, 23 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा हो गया है. इसीलिए सवाल है कि क्या ये कोरोना की चौथी लहर की आहट है. देखिए आज के एजेंडा.