कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे देश को थोड़ी राहत मिली है. पश्चिम बंगाल में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार घट रही है. संक्रमण के मामलों में गिरावट से दवाईयों की मांग में भी गिरावट आई है. बीच में एक समय ऐसा भी था जब बाजार में जरूरी दवाओं के लिए मारामारी मची हुई थी. स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि अब दवाओं की मांग में 60 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आ गई है. देखिए आजतक संवाददाता प्रेमा राजाराम की ये रिपोर्ट.