कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर दुनिया भर में हड़कंप मचा है. कुछ ऐसे ही हालात भारत में भी हैं. दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर कई जानकारियां सामने आई हैं. इसे लेकर फेलिक्स हॉस्पिटल के सीएमडी डॉ डी के गुप्ता ने आजतक से खास बातचीत में बताया है कि आखिरकार कोरोना का यह नया वैरिएंट इतना खतरनाक क्यों है और क्या एंटीजन टेस्ट से कन्फर्म हो सकता ओमिक्रॉन वैरिएंट? डॉ डी के गुप्ता ने बताया कि रैपिड एंटीजन टेस्ट जो है वो स्क्रीनिंग और कोरोना टेस्ट के लिए बहुत अच्छा है, लेकिन कोरोना के नए वैरिएंट 'ओमिक्रॉन' एंटीजन टेस्ट से कन्फर्म नहीं हो सकता है. ये पता करने के लिए कि ये कौनसा वेरिएंट है डेल्टा या ओमिक्रॉन इसके लिए आरटीपीसीआर टेस्ट करवाना जरुरी है. देखें ये वीडियो.