महामारी आने के डेढ साल बाद भी कोरोना की कोई दवा नहीं है. डॉक्टरों ने वायरस को खत्म करने के लिए सिस्टम में मौजूद उन तमाम दवाओं का इस्तेमाल किया जिनके कोरोना पर कारगर रहने की उम्मीद थी. लेकिन महामारी के दौर में कोरोना ने तेजी से अपना रूप बदला और दवाएं धराशायी होती गईं. अब भारत में डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज ने कोरोना की कई दवाओं को लेकर प्रोटोकॉल और गाइडलाइन्स बदल दिए है. यानि डॉक्टरों के पर्चे में अबतक जो दवा लिखी जा रही थी उनमें बदलाव हुआ है. इस वीडियो में देखें क्या हुए हैं बदलाव.
The Union Health Ministry and Family Welfare's directorate general of health services (DGHS) has issued revised guidelines to stop the use of Ivermectin and Doxycycline in Covid-19 treatment. The new guidelines have dropped all medicines, except antipyretic and antitussive, for asymptomatic and mild cases. Watch the video.