COVID-19 Vaccination की रफ्तार बढ़ाने के लिए government weekly or monthly lucky draw शुरू करा सकती है. PTI ने sources के हवाले से जानकारी दी है कि corona vaccination के लिए लोगों को encourage करने की strategy पर काम किया जा रहा है. Covid vaccine की both doses लगवा चुके लोगों के लिए lucky draw पर विचार किया जा रहा है जिससे लोग vaccination को लेकर प्रोत्साहित होंगे. दरअसल देश में vaccination speed तो बढ़ी है, vaccine availability भी है, लेकिन कई इलाके ऐसे हैं जहां अब भी vaccination रफ्तार नहीं पकड़ सका है. Government इन इलाकों में vaccination की गति बढ़ाने और लोगों को vaccine लगवाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए इस new initiative पर विचार कर रही है. Lucky draw के जरिए पूरी तरह vaccinated लोगों को kitchen appliances, ration kit, travel pass, cash prize दिए जा सकते हैं. Ministry of Health fully vaccinated employees वाले institutions को लेकर भी कदम उठाने पर चर्चा कर रहा है. States और union territories इसे लेकर जल्द ही suggestions दे सकते हैं. Vaccination के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए institutions को भी प्रोत्साहित करने के उपाय पर सरकार विचार कर रही है. देखिए ये वीडियो.