मुंबई के बांद्रा में मजदूर ट्रेन पकड़ने पहुंचे हैं. मजदूरों की भीड़ इतनी है कि पुलिस के संभाले नहीं संभली. ये सभी मजदूर बिहार जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन में रवाना होने के लिए स्टेशन पहुंचे थे. भीड़ के जमा होने के बाद 1 हजार रजिस्टर्ड लोगों को ट्रेन में चढ़ने दिया गया बाकियों को वहां से खदेड़ दिया गया. ये भीड़ इस उम्मीद में पहुंची थी कि सारे लोगों को जाने दिया जाएगा लेकिन इजाजत सिर्फ रजिस्टर्ड लोगों को मिली. स्टेशन के बाहर अफरा-तफरी का माहौल है और पुलिस लोगों को घर जाने की अपील कर रही है. अपना सामान लेकर महिलाओं और बच्चों के साथ बड़ी संख्या में मजदूर इकट्ठा हुए. हालांकि, एक्शन लेते हुए पुलिस सभी मजदूरों को घर भेजने की कार्यवाही कर रही है. साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. देखिए ये रिपोर्ट.
Thousands of migrants once again gathered at Bandra railway station of Mumbai on Tuesday, hoping to board a Shramik Express Special train to Bihar, leading to chaos in the area. The crowd gathered at the Bandra Terminus to catch a migrant special train going to Purnia of Bihar. Videos from the scene show a sea of people at the Bandra terminus. Watch this video.