सीआरपीएफ के जवानों को आपने हमेशा सुरक्षा के फ्रंट पर तैनात देखा होगा. लेकिन कोरोना के इस मुश्किल समय में CRPF एक नए रोल में सामने आता दिख रहा है. दिल्ली में सीआरपीएफ के कैंप में इस वक्त भारी संख्या में पीपीई सूट और मास्क तैयार किए जा रहे हैं और इस काम में खुद सीआरपीएफ के जवान जुटे हैं. सीआरपीएफ के इस कैंप में मास्क और पीपीई बनाने की स्पेशल मशीन लगाई गई है. यहां बने मास्क और पीपीई को देश भर के अस्पतालों में सप्लाई किए जाने की तैयारी है. देखिए आजतक की ये स्पेशल रिपोर्ट.
The paramilitary forces have been playing a major role in India's battle against the novel Coronavirus. A dedicated team of CRPF jawans has been preparing PPE (personal protection equipment) kits and masks in a CRPF camp at Jaffarpur Kalan in New Delhi. While some other jawans distribute foods among the needy during coronavirus lockdown. Watch this Exclusive Report at Aaj Tak.