राजधानी दिल्ली में कोरोना के तेजी से पैर परासने से मुस्तैदी बढ़ गई. अब दिल्ली सरकार ने डॉक्टरों के लिए 2 शिफ्ट बना दी है. सुबह और शाम की शिफ्ट में काम करेंगे. उनकी शिफ्ट 14 दिनों की होगी और फिर उन्हें 14 दिन की छुट्टी दी जाएगी और इस छुट्टी में उन्हें अस्पताल के खर्चे पर होटलों पर रखा जाएगा. इस बीच दिल्ली से ही कोरोना पर बड़ी खबर है. दिल्ली में निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज में करीब पौने दो सौ लोगों को कोरोना की जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया है. इसमें करीब 15 देशों के 100 से ज्यादा नागरिक भी शामिल हैं. विदशियों में बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, मलेशिया, सऊदी अरब, इंग्लैंड और चीन के लोग शामिल हैं. इन्हीं लोगों में से तमिलनाडु के रहने वाले एक शख्स की मौत भी हो गई है, लेकिन उसकी मौत की वजह अभी साफ नहीं है. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है. पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और ड्रोन से निगरानी की जा रही है.
The Delhi Police on Monday cordoned off a major area in Nizamuddin where several people showed symptoms of coronavirus after taking part in a religious gathering a few days ago, an official said. Nearly 175 people were taken to different hospitals in Delhi for coronavirus tests as they showed symptoms of Covid-19 after participating in a religious gathering a few days ago.The gathering of around 200 people was organised without permission from authorities, police said.