लॉकडाउन 3.0 में जनता को कई तरह की रियायत मिली हैं. दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में सुबह से हलचल दिख रही है. इस बार शराब की दुकानें भी खुल गई हैं, ऐसे में सोमवार को दिल्ली की शराब की दुकानों के बाहर भारी भीड़ नज़र आई. इसी के चलते दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने कहा कि जब दुनिया डेंगू के सामने हार गई थी, तब दिल्ली ने डेंगू को हराया था. उन्होंने कहा कि अब हमें कोरोना को हराना है. केजरीवाल ने कहा कि आज खबरें आईं कि कई दुकानों के सामने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं. अगर इन दुकानों पर पहुंच कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हुआ तो दी गई रियायतें वापस ले ली जाएंगी. देखें अरविंद केजरीवाल की पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस.
In the wake of the spread of Coronavirus, Delhi CM Arvind Kejriwal addressed a press conference. In his press conference, CM Kejriwal said that last year, people of Delhi had defeated the Dengue. Now, it is time to defeat the coronavirus. Arvind Kejriwal said that we need three things to defeat the virus. Watch the video to see what else Arvind Kejriwal said.