राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 83,077 हो चुकी है. कल शाम को जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में 2889 नए मामले सामने आए, जबकि 65 मरीजों ने जान गंवाई. इसके साथ ही दिल्ली में मौत का कुल आंकड़ा 2623 हो चुका है. अमित शाह खुद हालात पर नजर रख रहे हैं- केजरीवाल बोल रहे हैं दिल्ली की जिम्मेदारी उनकी है. देखें वीडियो.
The number of COVID-19 containment zones in Delhi has risen to 421 after re-mapping of such areas, an increase of 141 in the last two days, as the cases mounted to over 83,000 on Sunday. Watch video for more details.