दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके के मरकज के मौलाना साद का नया ऑडियो सामने आया है. ऑडियो में मौलाना कह रहा है कि सरकार का साथ दें और घरों में रहें, डॉक्टरों के निर्देश पर आइसोलेशन में हूं. मौलाना साद की तलाश में पुलिस देश के कई इलाकों में छापेमारी कर रही है लेकिन अब तक उसका सुराग हाथ नहीं लग पाया है. इससे पहले एक और ऑडियो सामने आया था जिसमें साद ने लोगों से मस्जिद में रहने की अपील की थी. आज सुबह में देखें मौलाना साद को पकड़ने के लिए पुलिस क्या- क्या कर रही है.