दिल्ली में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही. रोज नए इलाकों में कोरोना का विस्फोट देखने को मिल रहा है. जो कंटेनमेंट जोन में तब्दील हो रहे हैं. हालातों को देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक की जिसमें अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया के अलावा स्वास्थमंत्री हर्षवर्धन भी शामिल हुए. देखें वीडियो.
Delhi recorded over 3000 coronavirus cases in the last 24 hours, this takes state total number of positive cases over 50,000. Watch this video for more details.