भारत में कोरोना वायरस के मरीज एक लाख से ज्यादा हो गये हैं. जबकि तीन हजार से ज्यादा मौत हो चुकी हैं. ये आंकड़ा ऐसे वक्त में बढ़ा है जब देश में लॉकडाउन 4.0 चल रहा है और ज्यादातर आर्थिक गतिविधियों को छूट भी दे दी गई है. ऐसे में जब जनता लंबे समय बाद घरों से बाहर निकल रही है तो कोरोना का बढ़ता संक्रमण भी चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मसले पर आजतक ने देश-दुनिया के मशहूर डॉक्टर्स से बातचीत की और उनसे पूछा कि अब इस चुनौती से कैसे पार पाया जाये. देखें ये वीडियो.