कोरोना वायरस की दूसरी लहर के प्रकोप से लड़ने के लिए एक और दवा को डीजीसीआई ने मंजूरी दे दी है. डीआरडीओ की एक प्रयोगशाला इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलाइड साइंसेस ने डॉक्टर रेड्डी लैब्स के साथ मिलकर कोरोना की एक ओरल दवा बनाई है. इस दवा को भारत में आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है. दवा के क्लिनिकल नतीजों की मानें तो यह दवा अस्पताल में भर्ती होने वाले कोरोना मरीजों को जल्दी ठीक होने में मदद करती है. इसके साथ ही यह ऑक्सीजन लेवल भी सुधारेगी. देखें वीडियो.
The Drugs Controller General of India (DCGI), the country's drugs regulator granted approval for the emergency use of an oral drug, developed by the DRDO (Defence Research and Development Organisation), for the treatment of moderate to severe coronavirus patients. The drug will not only help in a faster recovery of Covid-19 patients, but also ensure that severe patients do not need oxygen supplement. Watch this video to know more.