कोरोना का ये नया वैरिएंट 'ओमीक्रोन' दुनियाभर के कई देशों में अपना पैर पसार रहा है. अब ऐसे में जरुरत है हमें सबसे ज्यादा अलर्ट और खुद का खयाल रखने की. लेकिन इसके साथ ये जानना भी जरुरी है कि अगर हम वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके हैं तो हमारे शरीर पर ओमिक्रॉन का कितना असर हो सकता है. आजतक से की खात बातचीत में डॉ दीपक आचार्य ने बताया कि अगर आप वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके हैं तो आपके पास इस नए वैरिएंट ओमीक्रोन से लड़ने के लिए इम्युनिटी और एक शील्ड दोनों है. लेकिन फिर भी आपको अलर्ट रहने की जरुरत है, क्योंकि आपको इस वैरिएंट का माइल्ड इफेक्ट भी हो सकता है. हालांकि ये अच्छी बात है कि जिन्होंने वैक्सीनेशन कराया है उनके पास एंटीबॉडीज हैं जो इस वैरिएंट से लड़ने में उनको पूरा सपोर्ट करेगी. इस वीडियो में जानें आचार्य की राय.
The new variant of Corona 'Omicron' has spreaded in many countries around the world. Now in such a situation, we need to be very proactive and also it is very important to know that if we have taken both the doses of the vaccine, then what are the chances of effect Omicron have on our body? watch this video to know experts advices.