दिल्ली में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. दिल्ली में कोरोना के मामले 31 हजार को पार कर चुके हैं. बीते 24 घंटे में 1366 नए मामले सामने आए. राजधानी में अब तक इस वायरस ने 905 लोगों की जान ले ली है. दिल्ली सरकार कोरोना से निपटने के लिए क्या कर रही है, इसे लेकर आजतक ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से बातचीत की. देखें उनसे एक्सक्लूसिव बातचीत.
With the sharp rise of Coronavirus cases in Delhi and the fear of community spread of Covid-19 in the national capital, Delhi Deputy Chief MInister Mnaish Sisodia shared his plan that how AAP govt will fight the pandemic. Watch the exclusive interview here.