सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने लोगों को घरों के अंदर ही रखने के लिए देश की सड़कों पर 800 बाघ और शेर छोड़ दिए हैं, ताकि लोग घर से न निकलें. फेसबुक पेज Humour TV ने खाली सड़क पर एक शेर की तस्वीर पोस्ट की है और साथ में कैप्शन में लिखा है, व्लादिमीर पुतिन ने देश भर में 800 बाघ और शेर छोड़ दिए हैं, जिससे लोगों को घर में रहने के लिए मजबूर किया जा सके. इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा झूठा है. यह तस्वीर दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग की है और 2016 की है. देखें वीडियो.