लॉकडाउन में पहली बार आपने शायद इतनी भीड़ देखी होगी. शायद पहली बार लोगों का इतना हुजुम एक साथ देखा होगा. ये भीड़ सैकड़ों नहीं, हजारों में है. दो गज की दूरी तो भूल ही जाइये, इस भीड़ में एक उंगली का फासला भी नहीं है. इन वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे लोग एक दूसरे के ऊपर ही चढ़ते नजर आ रहे हैं, पूरी व्यवस्था बेकाबू है. जिन आंखों को अब कम भीड़ देखने की आदत हो गई है, वो इस हुजुम को देखकर फटी जा रही हैं. कहां से आई ये भीड़? कौन हैं ये लोग? क्या इन्हें कोरोना का डर नहीं? तस्वीरें देखकर हर कोई यही सवाल उठा रहा है. तस्वीरें गाजियाबाद के रामलीला मैदान की हैं, जो भीड़ जमा है वो बस और ट्रेन की आस में यहा हैं. गाजियाबाद प्रशासन ने बिहार जाने वाले प्रवासी मजदूरों को स्क्रीनिंग और पेपर वेरिफिकेशन के लिए इस मैदान में रोका. जिनका कल नंबर नहीं आया वो आज भी लाइन में लगे हैं. पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में सोशल डिस्टेंसिंग की घज्जियां उड़ रही हैं. इस वीडियो में देखें क्या है पूरा मामला.