इस वीडियो में लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने वाली अदभुत नारी शक्ति से आपकी मुलाकात करवाएंगे. ये वो महिलाएं हैं जो कोरोना के संकट में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और ल़ॉकडाउन का सम्मान करना सिखा रही हैं. ये काम करने के लिए इन्होंने सबसे पहले कोरोना के डर पर विजय पाई और फिर दूसरों को अनुशासन के ज़रिए इस डर से बाहर निकालने का संकल्प लिया. नारी जब निर्भय होकर समाज की रक्षा का प्रण लेती है तो क्या होता है. ये आप हमारी इस खास ग्राउंड रिपोर्ट में देखिए.
A police team, named Nirbhya Squad, moves around on bikes as part of patrolling parties in two shifts of six hours each in Jaipur to ensure that people do not venture out and follow lockdown and curfew norms strictly. Who are these brave Nirbhya Commandos? To know watch this ground report.