गुजरात में कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. खेड़ावाला ने सीएम विजय रूपाणी, डिप्टी सीएम और गृहमंत्री से की थी मुलाकात. ग्यासुद्दीन शेख और इमरान खेड़ावाला जमातियों के संपर्क में थे. मरकज में बाहर से आए 100 से ज्यादा लोगों को इन्होंने हेल्थ सेंटर पहुंचाया था. वहीं गुजरात सरकार ने अपने बयान में कहा है कि खेड़ावाला मुख्यमंत्री से 15-20 फीट दूर बैठे थे. देखें वीडियो.
Gujarat Congress MLA Imran Khedawala tested positive for coronavirus on Tuesday evening, hours after he attended a meeting of top officials of the state including CM Vijay Rupani. On Tuesday morning, Imran Khedawala, along with some other Congress MLAs, was present in a meeting with Gujarat CM Vijay Rupani held at the CM's official residence in Gandhinagar. Watch video for more details.