गुजरात के वडोदरा की ये तस्वीर देश को चीख-चीख कर बता रही है कि कोरोना के खिलाफ जंग में आप देश की स्वास्थ्य सेवाओं के भरोसे न रहें क्योंकि वो खुद कोरोना की कृपा पर जिंदा है. सब्जी के ठेले पर जिस 65 साल के बुजुर्ग का शव रखा है, उनकी मौत कोरोना से हुई. लेकिन सिस्टम देश के एक नागरिक को सम्मान के साथ विदा भी न कर सका. दावा है कि जब परिवार सरकारी मदद का इंतजार करते करते थक गया तो वो सब्जी के ठेले पर ही इस बुजुर्ग को शमशान ले गया. मोरबी के मालिया तहसील के खखरेची गांव के इस वीडियो ने देश के सबसे सम्पन्न राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं की दरिद्रता की पोल खोली दी. देखें वीडियो.
A disheartening video from Gujarat has exposed the health services of the state. Here, a 65 year old man, who died of corona, did not get the ambulance. The video shows, how his family members took the dead body to the cremation ground on a hand cart.