देश में कोरोना के खिलाफ तैयारी शुरू कर दी गई है. मंगलवार से अस्पतालों में मॉक ड्रिल कराया जा रहा है. इसी मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल का दौरा किया और यहां की तैयारियों का जायजा लिया. क्या है दिल्ली की तैयारी? देखें वीडियो में
In line with covid preparations, mock drill started in hospitals on Tuesday across all states in India. Health Minister Mansukh Mandaviya visited Safdarjung hospital and reviewed the preparations. Watch video.