लॉकडाउन 3 में गृहमंत्रालय की तरफ से दी गई छूट के साथ कई जोन में दुकानें खोल दी गईं है. पहले दिन के हालात को लेकर आजतक संवाददाता जीतेंद्र बहादुर सिंह ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सिंह से बातचीत की. शराब की दुकानों पर लगी भारी भीड़ को लेकर उन्होंने कहा कि इस प्रकार की खबरें विचलित करती है. मुझे इसके कारण दुख होता है. मुझे लगता है कि जरुरत पड़ने पर इस फैसले पर रिव्यू किया जाना चाहिए. देखें वीडियो.
Union Health Minister Harsh Vardhan has said Delhi should have more stringent lockdown restrictions. The remarks come on a day when Delhi govt relaxed the lockdown and opened up liquor shops and other services. Watch this video for more details.