कोविड-19 में गर्भवती मां और उसके बच्चे पर कॉम्प्लिकेशंस का अधिक खतरा रहता है. कोरोना वायरस की दूसरी लहर बहुत तेजी से फैल रही है, वैसे भी किसी भी महामारी का दूसरा फेज घातक होता ही है इसके कारण गर्भवती महिलाओं के लिए भी खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में गर्भवती महिलाओं को खुद के साथ ही उनके गर्भ में पल रहे बच्चे की भी सुरक्षा के लिए सतर्कता और अधिक बढ़ाने जरूरत है. कोरोना काल में गर्भवती महिलाएं कैसे रखें अपना ख्याल? योग गुरू बाबा रामदेव ने बताया उपाय, देखें वीडियो.
There have been inconclusive conversations around the risk associated with pregnant women testing positive for Covid-19. In the second wave of coronavirus, pregnant women have higher risks of complications. In such a situation, pregnant women should be more alert for their as well as the unborn child. How should a pregnant woman take care of themselves during the covid period? Watch this video to know the tips from Baba Ramdev.