देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. वहीं कुछ राज्यों ने मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. ऐसे में आईआईटी कानपुर और लखनऊ के संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ने N95 फेस मास्क जैसा ही मास्क बनाने का दावा किया है. इस मास्क का इस्तेमाल लोग वैकल्पिक रूप में कर सकेंगे. इस मास्क का नाम पॉजिटिव प्रेशर रेस्पिरेटरी सिस्टम है, जिसका इस्तेमाल N95 मास्क की कमी को पूरा कर सकता है. नया मास्क कोरोना वायरस के जोखिम को खत्म करने में मदद कर सकता है. सबसे ज्यादा डर उन डॉक्टर्स और नर्स को होता है जो कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहे हैं. ऐसे में ये मास्क स्वास्थ्यकर्मियों के लिए ये कारगार साबित होगा.
IIT Kanpur, Lucknow and Sanjay Gandhi Postgraduate Institute of Medical Sciences have developed a positive pressure respirator system that will work as an alternative to N95 masks. PPRS provides uncontaminated air. The team who has worked on the project said, this mask will eliminate the risk of pandemic COVID-19 exposure to healthcare workers while dealing with patients. Watch the video to know more.