कोरोना देश में कई लोगों को अपना शिकार बना रहा है. स्वर्ण मंदिर के पूर्व रागी ज्ञानी निर्मल सिंह को कल कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. आज उनका निधन हो गया. 2 दिन पहले कोरोना के लक्षणों के चलते खालसा ने खुद ही विभाग को सूचित किया था. कुछ दिन पहले उन्होंने इंग्लैंड की यात्रा की थी. विदेश से लौटने के बाद वो दिल्ली और कुछ अन्य स्थानों पर सम्मेलनों और धार्मिक सभाओं में शिरकत की थी. इसके अलावा अपने परिवार के सदस्यों और अन्य रिश्तेदारों के साथ 19 मार्च को चंडीगढ़ के एक घर में भी कीर्तन भी किया था. निर्मल सिंह की दो बेटियां, बेटा, पत्नी, एक ड्राइवर और उनके संपर्क में आने वाले 6 अन्य लोगों को भी आइसोलेशन में रखा गया है. उन सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.
Sikh spiritual singer and Padma Shri recipient Nirmal Singh dies on Thursday morning due to coronavirus. He was 62-year old and former Hazuri Raagi at Golden Temple. He died in Amritsar around 4:30 am. He recently returned from foreign and tested positive of COVID-19. He held a religious gathering in different cities after returning. Watch the video to know more.